27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र को पहाड़ पर छिपा रखा था

राहत . 03 नवंबर को हुआ था अपहरण, एलआइसी एजेंट लौटा घर लखीसराय : विगत 03 नवंबर की संध्या को हलसी थाना क्षेत्र के ककरौड़ी गांव के पास से अपहृत प्रतापपुर निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन को शुक्रवार की देर रात लखीसराय एवं जमुई पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान जमुई जिला के चंद्रदीप […]

राहत . 03 नवंबर को हुआ था अपहरण, एलआइसी एजेंट लौटा घर

लखीसराय : विगत 03 नवंबर की संध्या को हलसी थाना क्षेत्र के ककरौड़ी गांव के पास से अपहृत प्रतापपुर निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन को शुक्रवार की देर रात लखीसराय एवं जमुई पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाडीह पहाड़ के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया. शुक्रवार की शाम अपहृत के भाई के मोबाइल पर अपहरणकर्ता द्वारा जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बालाडीह पहाड़ स्थित डैम पर फिरौती की रकम 12 लाख रुपये लाने की बात कहे जाने के बाद पुलिस ने एक प्लान के तहत दो नोटों के बीच कागज बांध एक बैग में कागज की गड्डी रख दी तथा अपहृत के भाई रवींद्र गुप्ता को बैग देकर अपहरणकर्ता के द्वारा बताये जगह पर भेज दिया.
पीछे से लखीसराय व जमुई की पुलिस एसपी अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में उन्हें वाच कर रही थी़. रात के दस बजे जब रवींद्र नकली नोटों से भरा बैग लेकर गंतव्य स्थान पर पहुंचे तो वहां पांच की संख्या में अपहरणकर्ता अपहृत महेंद्र गुप्ता को लेकर भी पहुंचे. जिसके बाद रवींद्र ने बैग को अपहर्ता की ओर फेंक दिया. अपहर्ताओं द्वारा बैग खोल कर चेक किये जाने पर जब उसमें नोटों की जगह कागज को देखा गया तो वे लोग महेंद्र को पुन: खींच कर अपने साथ ले जाने लगे़. जिस पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन द्वारा अपहरणकर्ताओं पर फायरिंग कर महेंद्र को छुड़ा लिया गया. पुलिस की टुकड़ी को आगे बढ़ते देख अपराधी भी फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये़ पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान भागने के क्रम में अपहरणकर्ताओं के छुटे चप्पल व कपड़ों को पुलिस ने बरामद किया,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें