लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित पंजाबी मुहल्ला में शनिवार की देर रात एक घर में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर मकान के निचले तल्ले से नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली़ घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी एक टेलीकॉम दुकान संचालक सुजीत कुमार साव ने बताया कि वे लोग घर के उपरी तल्ले पर रहते हैं.
रविवार की सुबह जब वे लोग सोकर उठे तो घर के निचले तल्ले में कमरे का दरवाजा खुला तथा कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा था़ उन्होंने आशंका जतायी की चोर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है़
श्री साव ने बताया कि चोरों ने घर में रखे एक लाख नकदी सहित दुकान का 60-70 हजार रुपये सहित एक किलो चांदी का सिक्का और घर के कुछ सोने के जेवरात चोरी कर ले गये़ इधर, इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाना में किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है़