सूर्यगढ़ा : प्रखंड के अरमा मौजे में जमीन पर जबरन कब्जा जमाकर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा मारपीट कर जबरन 19 हजार रुपये छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 30 अक्तूबर की है. मामले को लेकर नया टोला जकड़पुरा निवासी सहदेव साह का पुत्र रामंद्र साह ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 213/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बकारचक के लक्ष्मी नारायण सुधांशु, कृष्णा महतो, अनिल कुमार, तनिक महतो, अशोक प्रसाद, गणेश महतो, आशा देवी पति तनिक महतो, क्रांति देवी पति गणेश महतो, कंपनी देवी पति गंगा महतो, रेखा कुमारी पति अशोक महतो एवं पांच-छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक वादी रामचंद्र साह अपनी पुत्री अनिता देवी के नाम अरमा मौजे में दो एकड़ 51 डिमसिल जमीन वर्ष 2016 में केवाला खरीदारी की और तभी से जमीन पर दखल कब्जा कर जोत-बाग कराते आये हैं.
उक्त जमीन पर 12 अक्तूबर को गेहूं की फसल बोया गया था. 30 अक्तूबर को सुबह जब रामचंद्र साह खेत देखने गये तो उक्त लोग हाथ में खंती कुदाल आदि से लैस होकर उनके द्वारा गाड़ा गया 24 नग सीमेंट का पीलर उखाड़ दिया. मना करने पर मारपीट कर पैकेट से 19 हजार रुपये छिनतई कर ली तथा जमीन पर कब्जा के लिए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.