31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा समिति सम्मान समारोह का आयोजन

लखीसराय : वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति गढ़ीविशनपुर के द्वारा गुरुवार की संध्या समिति के संस्थापकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ जिसकी अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार एवं संचालन रालोसपा के जिलाध्यक्ष व समिति के सलाहकार सदस्य रवि प्रकाश कुमार सिंह कर रहे थे़ स्वागत भाषण अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के […]

लखीसराय : वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति गढ़ीविशनपुर के द्वारा गुरुवार की संध्या समिति के संस्थापकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ जिसकी अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार एवं संचालन रालोसपा के जिलाध्यक्ष व समिति के सलाहकार सदस्य रवि प्रकाश कुमार सिंह कर रहे थे़ स्वागत भाषण अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने किया़ वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह, सहरसा जिला के सलखुआ पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत पदाधिकारी अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह थे.

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि इस तरह के समारोह से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और लोगों को सामाजिक कार्य के लिए आगे लाने में सार्थक सहयोग प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर वीर कुंवर सिंह छठ पूजा समिति साफ-सफाई एवं लाइट की व्यवस्था विगत 25 वर्षों से करती आ रही है़ जो एक सराहनीय कार्य है़ उन्होंने इसके अलावा भी अन्य सामाजिक कार्यों में भी लोगों को बढ़ चढ़कर भागदारी करने की बात कही़ मौके पर समिति के संस्थापक कुमार ब्रजेश, अजीत कुमार, त्रिभुवन सिंह, राकेश कुमार, नीरज कुमार, संजय सिंह, कुमार अभिषेक सिंह सहित अन्य सदस्यों को चार ओढ़ाकर सम्मानित किया गया़ मौके पर समिति के सदस्य रवि भूषण, अविनाश कुमार, सुमन कुमार, वेद प्रकाश, पंकज सिंह, गोविंदा, विक्की, गौतम सिंह, गुलशन कुमार, मोहन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें