28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के लिए अपराधियों ने बनायी थी पूरी प्लानिंग

रामाकांत के लखीसराय पहुंचने के बाद से ही उनकी गतिविधियों पर रखी जा रही थी नजर विद्यापीठ चौक से पुल तक बिछाया गया था जाल लखीसराय : सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के निदेशक सह सदर प्रखंड के खगौर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाकांत यादव को बुधवार की सुबह […]

रामाकांत के लखीसराय पहुंचने के बाद से ही उनकी गतिविधियों पर रखी जा रही थी नजर
विद्यापीठ चौक से पुल तक बिछाया गया था जाल
लखीसराय : सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के निदेशक सह सदर प्रखंड के खगौर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाकांत यादव को बुधवार की सुबह जब खगौर से ही छह माह पूर्व भागी एक लड़की से संबंधित केस के मामले सामाजिक स्तर पर पंचयती करने से पूर्व क्या पता था कि यह पंचयती उनकी जान पर ही बन आयेगी़
सूत्रों के अनुसार पंचयती के दौरान रामाकांत ने लड़की के परिजनों को समझाया था कि लड़की भगाने के मामले में लड़का अब जेल में बंद है तो फिर 20 अन्य लोगों को केस में फंसाने का क्या फायदा है़ केस में फंसाये गये लोगों पर से केस को उठा लिया जाय, लेकिन लड़की के परिजन मामले में राजी नहीं हो रहे थे़
इसी दौरान लड़की के एक चचेरे भाई ने पंचयती के दौरान ही अपनी नाराजगी खुले रूप में जाहिर कर दी थी़ पंचयती के बाद बुधवार की संध्या रामाकांत यादव अपनी बाइक से लखीसराय बाजार पहुंचे थे कि पीछे हत्यारों ने उनकी हत्या की पूरी प्लानिंग कर उनके लखीसराय से खगौर वापस लौटने की दिशा में पूरी तैयारी कर विद्यापीठ चौक से किऊल नदी के पुल तक उनकी हत्या की प्लानिंग के तहत जाल बिछा दिया था़ सूत्रों की मानें तो विद्यापीठ चौक एवं पुल पर बाइक से हत्यारे उनका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही रामाकांत लखीसराय से बाइक द्वारा पुल पर पहुंचे, हत्यारों ने उन्हें घेर लिया़
पहले हत्यारों ने रामाकांत यादव के साथ बातचीत शुरू की तथा बाद में हाथापायी करते हुए उन्हें नदी से नीचे धकेलने की कोशिश की, जिसमें असफल होने पर उनकी नजदीक से गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद पुल पर से आते जाते लोग बाइक और उसे गिरा देखा लेकिन उसे उठाने की कोशिश नहीं की .
हालांकि रामाकांत दम तोड़ने से पहले अंधेरे में जाते एक टमटम चालक को अपना हाथ उठा कर जान बचाने की आवाज लगायी. लेकिन भयवश किसी ने उसे खून से लथपथ देख कर उठाने की हिम्मत नहीं की. घटना की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे उनके परिजनों ने भी पुलिस को इसी दिशा में जानकारी भी दी़
मामले को लेकर कुछ लोग इसे राजनीति रंग देने में जुटे दिखायी दिये़ इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया पंचयती से ही जुड़ा प्रतीत हो रहा है़ पुलिस मामले की छानबीन व नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें