21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी बंटवारा को लेकर पिता-पुत्र को पीटा, घायल

सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की सुबह आपसी बंटवारा को लेकर दो सहोदर भाइयों के परिवार के बीच मारपीट हुई़ इसमें बड़े भाई रंजीत सिंह एवं उनका पुत्र राकेश कुमार जख्मी हो गया़ गंभीर रूप से जख्मी रंजीत को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है़ मामले को लेकर […]

सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की सुबह आपसी बंटवारा को लेकर दो सहोदर भाइयों के परिवार के बीच मारपीट हुई़
इसमें बड़े भाई रंजीत सिंह एवं उनका पुत्र राकेश कुमार जख्मी हो गया़ गंभीर रूप से जख्मी रंजीत को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है़ मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में छोटे भाई बजरंगी सिंह, उसके पुत्र एवं पुत्री सहित चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है़
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी राममूर्ति सिंह के पुत्र रंजीत सिंह एवं बजरंगी सिंह के बीच आपसी बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था़ सोमवार को इसी को लेकर कहासूनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई़ जिसमें छोटे भाई व उसके परिवार के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडा से बड़े भाई रंजीत सिंह एवं उसके पुत्र राकेश की पिटाई कर दी़ घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया़
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया़ इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बजरंगी सिंह, उसका पुत्र-पुत्री सहित चाल के खिलाफ आवेदन दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें