Advertisement
किऊल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य
शनिवार की देर शाम तक परिचालन को सामान्य करने में लगे रहे रेलकर्मी लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन शनिवार की देर शाम से सामान्य हो गया़ परिचालन सामान्य करने के लिए शुक्रवार की शाम से ही रेलवे के इंजीनियर लगे रहे. शनिवार की देर शाम को सिग्नल व्यवस्था […]
शनिवार की देर शाम तक परिचालन को सामान्य करने में लगे
रहे रेलकर्मी
लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन शनिवार की देर शाम से सामान्य हो गया़ परिचालन सामान्य करने के लिए शुक्रवार की शाम से ही रेलवे के इंजीनियर लगे रहे. शनिवार की देर शाम को सिग्नल व्यवस्था को सामान्य कर परिचालन को सामान्य कराया जा सका़ यहां बता दें कि तेज आंधी की वजह से शुक्रवार की संध्या चार बजे के आसपास किऊल स्टेशन के सेंट्रल केबिन में सिग्नल व्यवस्था के लिए लगे केबुल में शॉट सर्किट की वजह से विस्फोट हो जाने के बाद किऊल तथा आसपास के स्टेशनों में सिग्नल व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी़
हालांकि, शुक्रवार को ही संध्या 7 बजे के आसपास से युद्धस्तर पर कार्य कर ट्रेनों का परिचालन शुरू तो कराया गया लेकिन सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह ठीक नहीं होने की वजह से इसका ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर दिखायी देने लगा़ शनिवार को किऊल से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें काफी विलंब से चली़
शनिवार की सुबह केबिन के सिस्टम को ठीक करने में लगे यातायात निरीक्षक विकास कुमार चौरसिया द्वारा दानापुर मंडल को जानकारी दिये जाने के बाद दानापुर से सिग्नल विभाग की टीम किऊल पहुंच केबिन के सिस्टम को ठीक करने में जुट गये़ शनिवार की देर शाम को अथक प्रयास के बाद सिस्टम को ठीक किया जा सका और परिचालन को सुचारू किया जा सका़
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक सुशील प्रसाद चौधरी ने बताया कि सेंट्रल केबिन में खराबी के बाद ट्रेनों का परिचालन संध्या 7.10 बजे सामान्य हो सका़ उन्होंने बताया कि ट्रेनों का परिचालन अब पूरी तरह सामान्य हो चुका है़ सिग्नल में खराबी केबिन में आये फाल्ट की वजह से हुई थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement