Advertisement
करंट से युवक की मौत
इलाज के लिए जमुई ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार की घटना चानन : थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार में शनिवार की रात लक्ष्मी पूजन को लेकर आयोजित मेले में लगे झूले से सटे बिजली के तार में सटने से एक 40 वर्षीय युवक घायल हो गया. […]
इलाज के लिए जमुई ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार की घटना
चानन : थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार में शनिवार की रात लक्ष्मी पूजन को लेकर आयोजित मेले में लगे झूले से सटे बिजली के तार में सटने से एक 40 वर्षीय युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मननपुर बाजार निवासी देवकी मोदी का पुत्र प्रमोद मोदी मेले में लगे एक झूला के पास स्थित बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसे बिजली का जोर का झटका लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया. प्रमोद के घायल होने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement