झाझा : ट्रेन में सफर करने वाले यात्री रेलवे पुलिस के भरोसे ट्रेनों में सफर करते है. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है. उक्त बातें जमालपुर रेल एसपी शंकर झा ने सोमवार को झाझा रेलवे थाना निरीक्षण के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस के पास एक बड़ी जिम्मेदारी रहती है. जिसकी हमलोग बखूबी प्रयास करते है. उन्होंने कहा कि जसीडीह से किउल तक रेलवे खंड पर चोरी,डकैती,लूटपाट आदि घटनाओं में काफी कमी आयी है.
निरीक्षण के दौरान उपस्थित रेलवे पुलिसनिरक्षिक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार से लंबित कांड को अतिशीघ्र नष्पिादन करने एवम फरार अभियुको की गिरफ्तारी सुनश्चिति करने को कहा.दो घंटो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से लेकर बैरक में राह रहे सिपाहियों के बारे में वस्तिृत जानकारी लिया.
उनलोंगों से उनकी समस्या भी सुनी तथा तत्त्क्षण नष्पिादन का आश्वासन भी दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि किसी भी हाल में जसीडीह से किउल तक के रेल खंड से ढोए जा रहे शराब पर लगाम लगाई जाय तथा शराब ढोते पकड़े गए आरोपियों पर पैनी नजर रखी जाय.मौके पर रेल डीएसपी सियाराम गुप्ता,किउल रेल निरीक्षक अशोक कुमार,जमुई थानाध्यक्ष भगवान सिंह ,एसके रजक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.