लखीसराय : डीएम अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक किया. जिसमें एसपी अरविंद ठाकुर भी उपस्थित थे. बैठक मे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध बालू, गिट्टी के खनन एवं परिवहन कार्य पर रोक लगाने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. जिसके लिये मुख्य सड़क से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़कों के मुहाने पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती दंडाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही ग्रामीण सड़क के मुहाने के साथ साथ मुख्य सड़क के चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया. खास कर जिले के चानन क्षेत्र के विभिन्न जगहों से किऊल नदी का बालू निकाल कर रात्रि मे अन्यत्र ले जाने वाले रास्तों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था जल्द से जल्द किया जायेगा. मानो रामपुर,
किऊल-मननपुर, तेतरहट- मननपुर, दैताबांध रोड आदि पर कड़ी चौकसी रखा जायेगा. एसपी अरविंद ठाकुर ने इस कार्य को लेकर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी समय छापेमारी के लिये पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि डीएम श्री कुमार ने विभिन्न बालू घाटों से उठाव करा कर पुलिस लाइन में जमा किये बालू के साथ जब्त गिट्टी के नीलामी को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने का निर्देश जिला खनन विकास पदाधिकारी राजेश कुमार को दिया है. इसके लिये इस माह के अंतिम सप्ताह में नीलामी कार्य संपादित किये जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीटीओ अरविंद कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.