सिमुलतला : सिमुलतला थाने की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त छापेमारी के दौरान बुधवार की संध्या क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से 45 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है. उक्त घटना की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 42/17 में दर्ज कर पुलिस इस कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की कवायद में जुटी है.
थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक झाड़ी से 30 लीटर व अलगजरा गांव के निकट खेत से 15 लीटर शराब बरामद हुआ है. उक्त छापेमारी में कल्याणपुर गांव में लगभग 100 किलो सड़ा हुआ महुआ भी नष्ट किया गया है. उक्त कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.