लखीसराय : जमालपुर से किऊल जंक्शन तक आने वाली डीएमयू ट्रेन को सिग्नल पर एक घंटा तक खड़ा कर देने को लेकर यात्रियों द्वारा किऊल स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समीप हंगामा किया. यात्री स्टेशन प्रबंधक से ट्रेन को सिग्नल पर खड़ा होने की जानकारी लेना चाहा. इस पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कर्मी द्वारा बेतुका जबाव दिया गया. जबाव सुन कर लोगों द्वारा हंगामा किया जाने लगा. धरहरा निवासी पुनीत सिंह ने बताया कि वे जमालपुर से किऊल डीएमयू ट्रेन से आ रहे थे.
रामपुर हॉल्ट के बाद किऊल आउटर सिग्नल पर सुबह 8 बज कर 50 मिनट पर ट्रेन रोक दी गयी एवं 9 बज कर 50 मिनट पर ट्रेन खुली. किऊल स्टेशन पर यात्री कुंदन महाराज, सुभाष कुमार,सम्मी कुमार एवं अन्य यात्री द्वारा जब एक घंटे तक ट्रेन खड़ा करने का कारण जानने की कोशिश की गयी तो एसएम कार्यालय के कर्मी ने बेतुका जबाव दिया. इधर स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि प्लेटफॉर्म खाली नहीं होने के वजह से ही ट्रेन सिग्नल पर खड़ा था. उन्होंने बताया कि ट्रेनों का परिचालन का दबाव अधिक एवं प्लेटफॉर्म कम होने के कारण ही ट्रेन का सिग्नल पर खड़ा किया जाता है.