लखीसराय : एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह एवं एसडीपीओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार की देर शाम शहर के प्रसिद्ध संसार पोखर का निरीक्षण किया़ इस दौरान पोखर में व्याप्त गंदगी को देख एसडीओ ने वहां पर मौजूद नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक को तत्काल पोखर की सफाई शुरू कराने का निर्देश दिया़ वहीं अंचलाधिकारी अरूण कुमार को पोखर की सफाई कराने एवं उसके बाद घाट की सुरक्षा को देखते हुए पहले से मौजूद एक नाव के अलावा दो अतिरिक्त नाव संसार पोखर में दिये जाने का निर्देश दिया़ एसडीओ ने कहा कि सभी तीन नाव संसार पोखर में ही रहेंगे
. जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. एसडीओ के निर्देश पर जहां नप ईओ ने एसडीओ को मंगलवार से घाट की सफाई शुरू कराने का भरोसा दिलाया़ वहीं अंचलाधिकारी श्री कुमार ने भी जल्द नाव की व्यवस्था करने की बात कही. निरीक्षण के उपरांत एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि वे दुर्गापूजा के दौरान शहर की भीड़ की स्थिति एवं प्रतिमा विसर्जन के रास्तों तथा घाटों का निरीक्षण किया़ एसडीओ ने कहा कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सड़क किनारे वाहन खड़ा रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा़ वहीं प्रथम बार पकड़े जाने पर वार्निंग देकर छोड़ा जायेगा तथा दूसरी बार से जुर्माना वसूलना शुरू किया जायेगा़
उन्होंने कहा कि इस अभियान को सप्ताह में कम से कम दो दिन लगातार चलाया जायेगा़ जिससे पूजा के दौरान शहर वासियों की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे.