लखीसराय : शनिवार को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी से पटना से भागलपुर जा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का लखीसराय व किऊल स्टेशन पर राजद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया़ जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा से राजद विधायक सह जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता ट्रेन आने से एक घंटा पहले से ही फूल माला लेकर इंतजार कर रहे थे. मौके पर समनजीत यादव, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार,
राजकुमार मंडल, रौशन कुमार, उत्तम पासवान, मौलू पासवान, मो इरफान, अंशु, टिंकु सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे़ कार्यकर्ताओं ने बताया कि ट्रेन से लालूजी के साथ तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद जय प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश आदि नेता राजद के भागलपुर के सांसद बुलो मंडल की रैली में भाग लेने के लिए भागलपुर जा रहे थे. 10 सितंबर को भागलपुर में राजद द्वारा रैली आहूत की गयी है. हालांकि लखीसराय स्टेशन पर लालू यादव ट्रेन से बाहर नहीं निकले लेकिन सांसद जयप्रकाश यादव गेट पर आकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया.