लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बुधौली बनकर पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांवों में धीरे धीरे मलेरिया बुखार पांव फैलाना शुरु कर दिया है. माह जुलाई 2017 में क्षेत्र के दो चार गांवों में दर्जन भर से अधिक लोग मलेरिया के चपेट में आ गये थे. तत्कालीन डीएम सुनील कुमार के हस्तक्षेप पर […]
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बुधौली बनकर पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांवों में धीरे धीरे मलेरिया बुखार पांव फैलाना शुरु कर दिया है. माह जुलाई 2017 में क्षेत्र के दो चार गांवों में दर्जन भर से अधिक लोग मलेरिया के चपेट में आ गये थे. तत्कालीन डीएम सुनील कुमार के हस्तक्षेप पर सभी को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया था. शुक्रवार को आदिवासी
विनोद कोड़ा की 35 वर्षीय पत्नी मलेरिया बुखार से पीड़ित कंचन देवी को इलाज के लिये उसके गांव शीतला कोरासी से लाकर लय गांव में निजी चिकित्सक के पास रखा गया है.
आदिवासी विकास समिति के संतोष सिन्हा, नंदकिशोर कुमार, पंचायत प्रतिनिधि पंकज सिंह आदि के देखरेख में इलाज कराया जा रहा है. चिकित्सक के अनुसार मलेरिया पीड़ित महिला को खून की काफी कमी है.
इसे तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा दिये जाने की जरुरत है. इसके अतिरिक्त शीतला कोरासी गांव के ही रंजीत कोड़ा, बबलू कोड़ा, बरमसिया के रूबी देवी आदि मलेरिया से ग्रसित हो गये हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक पखवारा के अंतर पर बुधवार के दिन आदिवासी क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है. मरीजों को शिविर से लाभ उठाने की जरुरत है. वैसे उन्होंने जल्द ही चिकित्सा दल प्रभावित गांवों में भेजे जाने की बात कही है.