लखीसराय/पीरीबाजार : सोमावर की देर शाम एसटीएफ मुंगेर पुलिस की मदद से पीरीबाजार पुलिस ने पीरीबाजार थाना कांड संख्या 75/17 के नामजद अभियुक्त नक्सली शंभु कोड़ा को अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार नक्सली पीरीबाजार थाना क्षेत्र के साहेब टोला लठिया निवासी उमा कोड़ा का पुत्र है तथा विगत 22 अगस्त को थाना क्षेत्र के लोहसरवा गांव से चार लोगों के अपहरण मामले में नामजद आठ नक्सलियों में शामिल है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबिश बनाये हुए है़ शंभु कोड़ा के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद मुंगेर की एसटीएफ पुलिस द्वारा धरहरा थाना क्षेत्र से शंभु कोड़ा का पीछा किया गया, जिसके बाद अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से सोमवार की देर शाम मुंगेर एसटीएफ पुलिस व पीरीबाजार थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत शंभु कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया.