लखीसराय : मंगलवार की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के कछियाना गांव में विषाक्त खाना खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार पड़ गये़ जिन्हें मंगलवार की रात में ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सभी बीमार लोगों का इलाज करने के उपरांत बुधवार को वापस घर भेज दिया गया़ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कछियाना निवासी मनोज महतो के घर में मंगलवार की सुबह चावल-दाल व चोखा बना था़
जिसे खाकर श्री मेहता सुबह में ही बड़हिया टाल स्थित अपन खेत चले गये थे. घर में मौजूद महिलाएं व बच्चे स्नान-ध्यान करने के बाद दोपहर में एक साथ उसी खाने को खाया, लेकिन खाना खाते ही मनोज महतो की मां सहित घर पांच बच्चों को पेट में दर्द के साथ उल्टी होने लगी. जिसके बाद मनोज महतो की पत्नी ने श्री महतो को फोन पर इसकी सूचना दी़ जिस पर श्री महतो दर्द की कोई दवा देने की बात कही, लेकिन दवा देने के बाद भी दर्द कम नहीं होने तथा
श्री महतो के घर लौटने पर सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ इस संबंध में चिकित्सक डॉ विभूषण ने बताया कि सभी लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़े हैं. चिंता की कोई बात नहीं थी, सभी को इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया़ बीमार होने वालों में श्री महतो की मां सावित्री देवी (60 वर्ष), पुत्री रोशनी कुमारी(18 वर्ष), प्रियंका कुमारी(15 वर्ष), कोमल कुमारी(07 वर्ष), नवीन कुमार(05 वर्ष), भांजी रूपा कुमारी(12 वर्ष) शामिल हैं.