लखीसराय : समाहरणालय स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में जिले के सभी अंचलाधिकारियों की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. डीडीसी सह प्रभारी एडीएम विनय कुमार मंडल ने सभी सीओ से राजस्व संग्रह में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया. बसेरा अभियान की समीक्षा के दौरान चानन सीओ जयप्रकाश को चिन्हित लाभुकों के बीच जल्द से जल्द बासगीत पर्चा आवंटित करने को कहा है.
न्यायालय में लंबित सीडब्लूजेसी आदि मामलों को लेकर संबंधित अन्य कार्यालयों से समन्वय बना कर तीव्र गति से निष्पादित करने की आवश्यकता पर बल दिया है. इसके अतिरिक्त अतिक्रमण के मामले का निष्पादन करने के कार्य को प्राथमिकता दिये जाने की बात कही है. बैठक में वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार के अलावे सीओ लखीसराय अरूण कुमार, सूर्यगढ़ा के सीओ प्रेम कुमार, चानन जयप्रकाश, पिपरिया आशुतोष कुमार सहित सभी सीओ उपस्थित थे.