कजरा : मंगलवार की देर रात पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लहसोरवा गांव से एक ही परिवार के चार सदस्यों को अर्जुन कोड़ा नक्सली संगठन दस्ता से जुड़े नक्सलियों ने भूना यादव के घर से पंचायती कराने के नाम पर एक ही परिवार के चार सदस्यों को अपहरण कर ले जाने से पुलिस प्रशासन महकमे की नींद हराम कर दिया था. हालांकि एक ही परिवार के चारो अपहृतों की सकुशल बरामदगी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई थी. लेकिन दो दिन बाद ही सही नक्सली चंगुल से
चारो अपहृतों के सकुशल लौटने से परिवार में ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. इसे पुलिस प्रशासन की दबिश कहे या फिर अपहृतों द्वारा तीन लाख रुपये देने के शर्त पर छोड़े जाने की बात. यह प्रश्न अभी भी अतीत के गर्भ में है. लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर ने नक्सलियों के गतिविधि पर कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर लगातार नक्सलियों के विरुद्ध हमेशा अभियान व उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.