कार्रवाई. सोमवार को कोर्ट ने दिया था सात अभियुक्तों के घरों की कुर्की का आदेश
Advertisement
पोखरामा हत्याकांड में फरार अभियुक्तों के घरों की हुई कुर्की
कार्रवाई. सोमवार को कोर्ट ने दिया था सात अभियुक्तों के घरों की कुर्की का आदेश पोखरामा गांव में विगत चार अगस्त को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने प्राथमिकी के नामजद पांच फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की-जब्ती की. कजरा : बुधवार की सुबह एसडीपीओ […]
पोखरामा गांव में विगत चार अगस्त को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने प्राथमिकी के नामजद पांच फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की-जब्ती की.
कजरा : बुधवार की सुबह एसडीपीओ पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी सूर्यगढ़ा प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पोखरामा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों शालीग्राम सिंह उर्फ खपरू सिंह एवं जर्नादन सिंह के घर की कुर्की जब्ती की़ यहां बता दें कि घटना में शामिल जेल में बंद खपरू सिंह का दो पुत्र दिलीप कुमार एवं गुड्डू सिंह तथा जर्नादन सिंह के तीन पुत्र रोहित कुमार, कृष्णा कुमार एवं रमैया कुमार फरार चल रहा है.
जिसको लेकर दोनों के घरों में कुर्की की गयी. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर भी स्वयं पोखरामा पहुंच कुर्की जब्ती की कार्रवाई का निरीक्षण किया़ इस दौरान एसपी ने कहा कि वारदात करने के बाद किसी को कुछ नहीं मिलता बल्कि उसका सबकुछ खो जाता है़ उन्होंने कहा कि अपराधी को तो एक न एक दिन पकड़ा जाना तय है. वह पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दिन बच नहीं सकता है़
कुर्की के वक्त दोनों घरों में नहीं था कोई सदस्य: पुलिस के कुर्की के लिए पहुंचने के समय दोनों घरों में कोई सदस्य मौजूद नहीं था़ खपरू सिंह का घर काफी दिनों से बंद पड़ा लग रहा था़ वहीं दोनों घरों की कुर्की देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी. हलांकि पुलिस ने शांतिपूर्ण माहौल में दोनों घरों का कुर्की जब्ती की कार्रवाई संपन्न की.
हत्याकांड में दस में से पांच आरोपित हैं फरार
मंगलवार को दो अभियुक्तों अंगद व सूरज ने लखीसराय कोर्ट में किया था समर्पण
चार अगस्त को हुई घटना के 17 दिन बाद कोर्ट से सात फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त हुआ था. कुर्की का आदेश प्राप्त होने के 20 घंटे के भीतर ही कांड का दो अभियुक्त सह इसी मामले के एक अन्य आरोपित जेल में बंद किरण सिंह के दो पुत्रों अंगद व सूरज ने लखीसराय कोर्ट पहुंच समर्पण कर दिया था. जिस वजह से पुलिस ने अन्य पांच फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की की. पुलिस पांचों अभियुक्तों को फरार रहने के कारण बुधवार को दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में कुर्की कर घर का दरवाजा, खिड़की, बक्सा, चौकी, खटिया सहित घर में रखे सारे सामानों को अपने कब्जे में ले लिया. कुर्की जब्ती में जेसीबी का भी प्रयोग किया गया. मौके पर कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक रामनिवास, पुलिस निरीक्षक सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, कजरा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार बारसी, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, माणिकपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, जेएसआई अरुण कुमार यादव के अलावा दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुलिस बल तैनात थे.
10 अभियुक्तों पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
भूमि विवाद में चार अगस्त की सुबह पोखरामा गांव में एक ही परिवार के रामशेखर सिंह व उनके पुत्र संजीव उर्फ झालो सिंह तथा रिपु सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी़ जिसके बाद रामशेखर सिंह के भाई पवन सिंह के बयान पर गांव के ही शालीग्राम उर्फ खपरू सिंह, किरण सिंह, खपरू सिंह के पुत्र सुरो सिंह, दिलीप कुमार, गुड्डू सिंह, किरण सिंह के पुत्र अंगद कुमार व सूरज कुमार तथा जर्नादन सिंह के पुत्र रोहित कुमार, कृष्णा कुमार एवं रमैया कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ जिसमें कांड के साजिशकर्ता खपरू सिंह एवं उसके पुत्र सुरो सिंह घटना से एक दिन पूर्व साजिश के तहत पूर्व के एक मामले में जेल चले गये थे तथा किरण सिंह घटना के दिन ही लखीसराय कोर्ट में पोखरामा गांव के लोगों के हत्थे चढ़ गये और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement