19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाट पर छापेमारी वाहन छोड़ भागे माफिया

एसपी के निर्देश पर चानन थाना पुलिस ने गोड्डीह, घोषीकुंडी व किऊल नदी घाटों पर की छापेमारी बालू उठाव के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई लखीसराय : किऊल नदी से अवैध रूप से बालू उठाव के खिलाफ चानन पुलिस ने अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आधा दर्जन बालू लदे डाला सहित ट्रैक्टर […]

एसपी के निर्देश पर चानन थाना पुलिस ने गोड्डीह, घोषीकुंडी व किऊल नदी घाटों पर

की छापेमारी
बालू उठाव के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
लखीसराय : किऊल नदी से अवैध रूप से बालू उठाव के खिलाफ चानन पुलिस ने अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आधा दर्जन बालू लदे डाला सहित ट्रैक्टर व दस ट्रैक्टर का इंजन जब्त करने के साथ ही बालू उठाव में लगे माफियाओं की तीन बाइकें भी जब्त की है. पुलिस कप्तान अरविंद ठाकुर के निर्देश पर बुधवार की अहले सुबह से ही चानन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोड्डीह, घोषीकुंडी सहित अन्य जगहों पर किऊल नदी घाटों पर छापेमारी कर बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी की़ पुलिस के द्वारा अहले सुबह छापेमारी के लिए नदी घाटों पर पहुंचते ही बालू उठाव कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया़
पुलिस को देखते ही बालू उठाव कर रहे लोगों ने नदी घाटों से भागने में ही अपनी भलाई समझी. जिसमें बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक, मजदूर व बालू उठाव में लगे माफियाओं के लाइनर अपने-अपने ट्रैक्टर व बाइक छोड़ फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने नदी घाटों से आधा दर्जन ट्रॉली लगा ट्रैक्टर सहित 10 बिना ट्रॉली लगा ट्रैक्टर व तीन बाइकों को जब्त किया,जिसे पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद थाना लेकर पहुंची. छापेमारी में चानन पुलिस को मिली सफलता की खबर के बाद पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर स्वयं चानन थाना पहुंच छापेमारी में शामिल पुलिस बलों को बधाई दी और सभी पुलिस पदाधिकारियों को नगद राशि देकर सम्मानित करने की बात कही. इस दौरान एसपी श्री ठाकुर ने कहा कि वे जीरो टालरेंस पर काम कर रहे हैं. वे यह चाहते हैं कि जिले में नो बालू व नो दारू की व्यवस्था दिखे. उन्होंने कहा कि चानन क्षेत्र के भौगोलिक बनावट तथा कुछ भाग के नक्सल प्रभावित होने के कारण थोड़ी परेशानी होती है फिर भी हमेशा की तरह छापेमारी अभियान चलता रहेगा. छापेमारी में चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, एसआई कमल सिंह, एएसआई हरेराम शर्मा, गणपत यादव, मनोज शर्मा सहित अनेक पुलिस जवान शामिल थे.यहां बता दें कि एसपी अरविंद ठाकुर ने लखीसराय में अपना पदभार संभालने के बाद अपनी पहली क्राइम मीटिंग में बालू उत्खनन के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था़ एसपी ने कहा था कि जो भी थानाध्यक्ष बालू माफियाओं पर कार्रवाई करेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें