लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत अंतर्गत बलुआ पार टोला में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर सगे चाचा ने अपने डेढ़ माह के दुधमुंहे भतीजे की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक बालक रविराज के पिता रोशन पासवान शेष पेज 15 पर
चाचा ने की..
के बयान पर टाउन थाना में मृतक के चाचा मंटू पासवान, चाची पूजा देवी, दादी बच्ची देवी, कारू पासवान की पत्नी मृतक की बुआ सुदामा देवी, उसके पुत्र राजेश पासवान व मंटू पासवान के साला विजय पासवान उर्फ एमएलए पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक दिन पूर्व भी हुआ था विवाद
आरोप है कि मंटू पासवान ने मृतक की मां रौनी देवी के गोद से छीन कर डेढ़ माह के दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. बाकी सभी आरोपियों ने मंटू पासवान को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. मिली जानकारी के मुताबिक रोशन पासवान को इंदिरा आवास का लाभ मिला था और वह इंदिरा आवास निर्माण के लिए अपनी जमीन में तरी की खुदाई कर रहा था. इसी को लेकर रोशन पासवान का अपने भाई मंटू पासवान से विवाद हुआ. एक दिन पूर्व भी दोनों भाइयों में कहा सुनी हुई थी.
घटना की सुबह दोनों भाइयों में पुन: इसी को लेकर झगड़ा हुआ. ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व में दोनों भाइयों में पंचायत द्वारा जमीन का बंटवारा हुआ था. मंटू पासवान ने अपने हिस्से की जमीन पर मकान भी बना लिया. अब रोशन पासवान अपने हिस्से की जमीन पर इंदिरा आवास बना रहा था जिस पर मंटू पासवान को आपत्ति थी. इसी को लेकर दोनों भाई आपस में उलझ गये तथा जमीन पर गिरने से दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी.
संभव है कि दोनों भाइयों में झगड़े के क्रम में बालक जमीन पर गिर गया हो तथा उसकी मौत हो गयी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस आरोपी मंटू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मनोज कुमार, टॉउन थानाध्यक्ष