पशुपालक व किसानों में दहशत, आवागमन बाधित
Advertisement
गंगा का बढ़ा जलस्तर, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
पशुपालक व किसानों में दहशत, आवागमन बाधित लखीसराय : जिला में बहने वाली तीन नदियों में एक गंगा नदी के जलस्तर एकाएक वृद्धि हो गयी, जिससे फिर से दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसके परिणामस्वरूप दियारा में पशुपालकों ,किसानों में दहशत है, हालांकि दो से तीन फीट गंगा के जलस्तर वृद्धि […]
लखीसराय : जिला में बहने वाली तीन नदियों में एक गंगा नदी के जलस्तर एकाएक वृद्धि हो गयी, जिससे फिर से दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसके परिणामस्वरूप दियारा में पशुपालकों ,किसानों में दहशत है, हालांकि दो से तीन फीट गंगा के जलस्तर वृद्धि होने से दियारा क्षेत्र जलमग्न होगा. रविवार को गंगा के जलस्तर में एक हाथ से उपर जलस्तर वृद्धि हो गया. जिसके परिणामस्वरूप जिले के बड़हिया कॉलेज घाट से होकर खुटहा एवं खुटहापूर्वी पंचायत जाने वाले मार्ग पर पानी आ गया है. जिससे उस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया.
गंगा स्नानियों लुखरी सिंह,पागो साव, रामचरित्र सिंह ने बताया कि गंगा के जल स्तर सांप सीढ़ी के तरह एक माह से घट एवं बढ़ रहा है. कभी एक हाथ बढ़ जाता है फिर दो रोज के बाद घटना प्रारंभ हो जाता है.
बोले दियारा के पशुपालक किसान: दियारा क्षेत्र के पशुपालक किसानों रामखेलावन यादव, राकेश कुमार, संजय कुमार , सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह इसबार गंगा के जलस्तर में तेवर है और दो तीन रहा तो पूर्ण दियारा जलमग्न हो जायेगा, जिससे हमलोगों को पिछले साल की तरह परेशानी बढ़ जायेगी और हमलोगों को सड़क एवं किसी संस्थान में पशु को ले जाकर शिविर लगाना पड़ेगा. वहीं हरुहर नदी का जलस्तर में हल्का हल्का जलस्तर में वृद्धि हो रही है. लेकिन बाढ़ से कोसों दूर है
बोले पदाधिकारी
जिला आपदा प्रबंधक प्रभारी पदाधिकारी मंजु प्रसाद ने बताया कि हरूहर एवं गंगा नदियों के जलस्तर पर चौकीदार द्वारा 24 घंटा निगरानी की जा रही है. घबराने की बात नहीं है. जिला प्रशासन बाढ़ आने से पूर्व आपदा की तैयारी पूरी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement