बैठक. नक्सल क्षेत्रों में योजना पहुंचाने का निर्देश
Advertisement
आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ें
बैठक. नक्सल क्षेत्रों में योजना पहुंचाने का निर्देश लखीसराय : समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में बुधवार को नक्सल प्रभावित अनुसूचित जन जाति क्षेत्र विकास कोषांग की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जन वितरण प्रणाली, श्रम, आंगनबाड़ी सहित सरकार के सभी योजनाओं पर एक-एक कर […]
लखीसराय : समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में बुधवार को नक्सल प्रभावित अनुसूचित जन जाति क्षेत्र विकास कोषांग की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने किया. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जन वितरण प्रणाली, श्रम, आंगनबाड़ी सहित सरकार के सभी योजनाओं पर एक-एक कर पदाधिकारी से बातचीत कर समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने जिन विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे, उनका एक दिन का वेतन पर रोक लगा दी.
वहीं श्रम निरीक्षक को जब तक आदिवासी क्षेत्र में एक हजार मजदूरों का पंजीयन नहीं करते हैं तब तक उनका वेतन स्थगित रहने की बात कही. डीएम श्री सिंह ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि यह बैठक अतिमहत्वपूर्ण है. बैठक मे हर पदाधिकारी को शामिल होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि विभाग के हर पदाधिकारी योजनाओं को आदिवासी इलाके में चुस्त दुरुस्त से चलायें. जिससे वे लोग मुख्यधारा से जुड़ सकें. बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीएम डॉ शैलजा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं आदिवासी लोग भी उपस्थित होकर अपना अपना समस्या पदाधिकारी के समक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement