अपराध के बाद अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई से पुलिस पर बढ़ेगा लोगों का विश्वास
Advertisement
पुलिस की सुस्ती से बढ़ता है अपराधियों का मनोबल
अपराध के बाद अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई से पुलिस पर बढ़ेगा लोगों का विश्वास लखीसराय : शुक्रवार को अपराधियों द्वारा कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किये जाने के छह घंटे के अंदर घटना को अंजाम दिलाने का मुख्य सुत्रधार सह मुख्य आरोपी […]
लखीसराय : शुक्रवार को अपराधियों द्वारा कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किये जाने के छह घंटे के अंदर घटना को अंजाम दिलाने का मुख्य सुत्रधार सह मुख्य आरोपी को पुलिस ने सिविल कोर्ट एरिया से गिरफ्तार कर लिया है़ घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की देर शाम लखीसराय पहुंच भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने घटना की पूरी जानकारी ली़ कांड की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए आइजी श्री खोपड़े ने कहा कि पूराने भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है़
इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी किरण सिंह को पुलिस ने चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है़ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़ उन्होंने घटना के बाद पोखरामा गांव में मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार पर लगाये गये आरोपों पर कहा कि थानाध्यक्ष पर लगे आरापों की जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि उनके योगदान करने के साथ ही अपराधियों ने इतनी बड़ी जघन्य घटना को अंजाम दिया है़ लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा है. उन्होंने कहा कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से एक सेक्सन फोर्स तैनात कर दिया गया है़ उन्होंने कहा कि पुलिसिया सुस्ती से अपराधियों को मनोबल बढ़ता है, पुलिस जब चौकस रहेगी तो अपराधी अपना फन नहीं उठा सकेंगे और यही लखीसराय में करके दिखाना है. मौके पर जिलाधिकारी अवनिश कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement