शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा एलइडी बल्ब व ट्यूब लाइट
Advertisement
प्रधान डाकघर में मिल रहा गंगोत्री और ऋषिकेश का गंगाजल
शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा एलइडी बल्ब व ट्यूब लाइट लखीसराय : डाक विभाग के निर्देशानुसार शहर के नया गाजार स्थित मुख्य डाकघर में गंगोत्री और ऋषिकेश का गंगाजल आम लोगों के लिये उपलब्ध है. जिसके लिये श्रद्धालुओं को न्यूनतम मूल्य भुगतान करना होगा. यह सुविधा बालगुदर मोड़ एनएच 80 पर लगे डाक विभाग के कांवरिया […]
लखीसराय : डाक विभाग के निर्देशानुसार शहर के नया गाजार स्थित मुख्य डाकघर में गंगोत्री और ऋषिकेश का गंगाजल आम लोगों के लिये उपलब्ध है. जिसके लिये श्रद्धालुओं को न्यूनतम मूल्य भुगतान करना होगा. यह सुविधा बालगुदर मोड़ एनएच 80 पर लगे डाक विभाग के कांवरिया सेवा शिविर में भी इन दिनों उपलब्ध है.जबकि मुख्य डाकघर से सालों भर गंगा जल लोगों को उपलब्ध कराया जाता रहेगा. गंगोत्री से मंगाया गया गंगाजल 500 एमएल वाले डिब्बा का शुल्क 35 रुपया प्रति डिब्बा है तो ऋषिकेश का गंगा जल 500 एम एल एवं 200 एमएल के डिब्बा में भी उपलब्ध है .
ऋषिकेश के गंगा जल का 500 एमएल का कीमत 22 रुपया तो 200 एमएल की कीमत 15 रुपया है. मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मुकेश कुमार, पोस्टल सहायक धनंजय कुमार, डाककर्मी गुलाब पासवान, राहुल कुमार आदि के अनुसार पवित्र सावन माह में लगभग 100 लीटर गंगा जल की बिक्री हुई है. जानकारी के अभाव में अभी लोग कम आ रहे हैं. इसके लिये डाक विभाग द्वारा अभियान पूर्वक प्रचार प्रसार का कार्य किया जायेगा. पोस्टमास्टर के अनुसार जल्द ही डाकघर से आम लोगों के लिये एलइडी बल्ब व ट्यूब लाइट भी उपलब्ध कराये जाने की योजना शुरू की जायेगी. बेरोजगारों का नियोजन, पासपोर्ट बनाने का कार्य भी डाकघर से संचालित किया जा सकता है. पिछले दिनों स्वच्छता अभियान को लेकर सभी डाकघर परिसर में अभियान पूर्वक साफ सफाई कार्य किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement