रोटरी क्लब लखीसराय के सातवें स्थापना दिवस समारोह में जुटे सदस्य
Advertisement
रजौना मुसहरी को 25 हजार रुपये की सहायता देगा रोटरी क्लब
रोटरी क्लब लखीसराय के सातवें स्थापना दिवस समारोह में जुटे सदस्य लखीसराय : सोमवार की देर शाम गायत्री विद्या मंदिर के प्रांगण में रोटरी क्लब लखीसराय का सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन अजय कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन चार्टर अध्यक्ष डॉ रामानुज एवं […]
लखीसराय : सोमवार की देर शाम गायत्री विद्या मंदिर के प्रांगण में रोटरी क्लब लखीसराय का सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन अजय कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन चार्टर अध्यक्ष डॉ रामानुज एवं अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ इस अवसर पर बच्चियों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती द्वारा नये अध्यक्ष अजय कुमार को कलर प्रदान किया गया़
वहीं पूर्व सचिव डॉ अरुण कुमार ने वर्ष 2016-17 के दौरान क्लब के कार्यों को विस्तार से बताया कि इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, रजौना मुसहरी में चबुतरा का निर्माण, कपड़ा का वितरण आदि कार्य किये गये़ वहीं नये वर्ष में प्रोजेक्ट हरियाली, हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट, शौचालय निर्माण, सफाई एवं स्वास्थ्य आदि की योजना है़ चार्टर अध्यक्ष डॉ रामानुज ने अपने संबोधन में भी क्लब के द्वारा किये गये अन्य कार्यों की चर्चा की. रोटरी क्लब द्वारा मानवता की सेवा के लिए ही बना है.
पूर्व एडीजी अभिसाई ने रजौना मुसहरी में मानव सेवा कार्य के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की. वहीं एडीजी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने लखीसराय को हर संभव मदद देने का वादा किया, ताकि रोटरी क्लब लखीसराय आगे बढ़ता रहे़ मौके पर डॉ संतोष कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार, प्रशांत राज, नंद किशोर सिंह, डॉ आरलाल गुप्ता, शशि कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement