मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन का बीडीओ ने दिया निर्देश
Advertisement
शौचालय नहीं बनाया, तो राशन से वंचित होंगे लाभुक
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन का बीडीओ ने दिया निर्देश अधूरा आवास को शीघ्र पूरा करें लाभुक सूर्यगढ़ा : मंगलवार को बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने चंदनपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय चंदनपुरा एवं लोशघानी पंचायत के मध्य विद्यालय लोशघानी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि […]
अधूरा आवास को शीघ्र पूरा करें लाभुक
सूर्यगढ़ा : मंगलवार को बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने चंदनपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय चंदनपुरा एवं लोशघानी पंचायत के मध्य विद्यालय लोशघानी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के क्रियान्वयन पर चर्चा की. बीडीओ ने नवगठित वार्ड विकास समिति की देखरेख में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना, गली नली पक्कीकरण योजना आदि के क्रियान्वयन का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को अधूरा आवास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया.
बीडीओ ने कहा कि जिन घरों में शौचालय नहीं है वहां प्राथमिकता के आधार पर शौचालय निर्माण का कार्य करायें. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले लाभुक राशन से वंचित हो जायेंगे. मौके पर मुखिया रेणु देवी, उपमुखिया दीपक कुमार, सरपंच रिंकु देवी, पंचायत सचिव अवधेश प्रसाद, पंकज कुमार, आवास सहायक राजीव कुमार, कोडिनेटर अनंत कुमार, प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement