लखीसराय : अक्तूबर 2016 में दिल्ली के चर्चित मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड में सोमवार को पटना उच्च न्यायालय से मुख्य आरोपित लखीसराय जेल में बंद रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डाॅन को जमानत मिलने से उसे रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है़ हालांकि इस संबंध में सोमवार की देर शाम तक प्रभारी जेल अधीक्षक को इस बात की सूचना नहीं मिली है़
Advertisement
अपहरण कांड का मुख्य आरोपित रंजीत डॉन जल्द छूटेगा जेल से
लखीसराय : अक्तूबर 2016 में दिल्ली के चर्चित मार्बल व्यवसायी बंधु अपहरण कांड में सोमवार को पटना उच्च न्यायालय से मुख्य आरोपित लखीसराय जेल में बंद रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डाॅन को जमानत मिलने से उसे रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है़ हालांकि इस संबंध में सोमवार की देर शाम तक प्रभारी जेल अधीक्षक […]
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट से बेल मिलने पर पहले इसकी जानकारी जिला जज के पास पहुंचेगी और जिला जज के यहां से आदेश निर्गत होने के बाद ही उसे जेल से रिहा किया जा सकेगा़ उन्होंने बताया कि सोमवार को जेल से कुल 10 बंदियों को रिहा किया गया है और सभी का स्थानीय कोर्ट से आदेश निर्गत हुआ है, उसमें रंजीत डॉन का नाम नहीं था़ यहां बता दें कि रंजीत डॉन की गिरफ्तारी के बाद उसके पैतृक निवास रामगढ़ प्रखंड स्थित बौद्धनगर में इडी ने उसके मकान को सील करने के साथ ही उसकी खेत की जमीन पर भी नोटिस संबंधित बोर्ड लगा दिया था़ रंजीत डॉन का परिवार वर्तमान में उसके ससुराल पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में रह रहा है़
हाइ कोर्ट से बेल मिलने के बाद उसके जेल से रिहा होने का मार्ग हुआ प्रशस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement