मेदनीचौकी : स्वास्थ्य उपकेंद्र पुनाडीह की सेवानिवृत्त एएनएम मनोरमा देवी से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के लिपिक रूपेश कुमार द्वारा 25 हजार रुपये की मांग की गयी. मनोरमा देवी बीते 30 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुई. किसी कारणवश वह लेखा संबंधी प्रभार नहीं दे पायी, जिस वजह से उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला. उन्होंने तीन जुलाई 2017 को लेखा संबंधी प्रभार सौंप दिया. प्रभार सौंपने के बाद उन्होंने लिपिक रूपेश कुमार से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की.
इसके लिए उनसे 25 हजार रुपये रकम दिये जाने की मांग की गयी है. इसके पूर्व भी उनसे पैसे की मांग की गयी. इस संबंध में पीड़ित सेवानिवृत्त एएनएम मनोरमा देवी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा को आवेदन दे रखा है. पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा को आवेदन दे रखा है. पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने आवेदन पत्र को अग्रसारित कर कार्रवाई को ले असैनिक शस्त्र चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लखीसराय को अनुशंसा कर रखी है. इधर लिपिक रूपेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया.