बड़हिया : बुधवार की रात प्रखंड के पाली पंचायत के नथनपुर ग्रामवासी अशोक महतो के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिसमें हजारों रुपये का सामान जल गये. पीड़ित अशोक ने अंचलाधिकारी बड़हिया को लिखित आवेदन देकर कहा कि 12 जुलाई की देर रात अज्ञात कारण से आग लग जाने पर उसके फूस के घर में आग लग गयी.
घर में सोयी पत्नी और बच्चे किसी तरह जान बचाकर घर से भागने में सफल हुए मगर घर में रखा 16 हजार रुपये नकद, फर्नीचर, बिछावन, बरतन, बच्चे के पुस्तक, कपड़ा, राशन सहित लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. समीक्षा कर सरकारी सहायता देने का अनुरोध किया है.