30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ व कचरे की बदबू से बचाइये सरकार

विडंबना. निजी सब्जी मंडी की हालत है दयनीय, नप क्षेत्र में नहीं है सरकारी सब्जी मंडी शहर के लोगों के लिए सब्जी की खरीदारी करना रोजमर्रा के कार्यों में शामिल है, परंतु सब्जी मंडी की दयनीय हालत देख लोग मंडी से सब्जी लाने के नाम से ही कतराने लगते हैं. बारिश के मौसम में तो […]

विडंबना. निजी सब्जी मंडी की हालत है दयनीय, नप क्षेत्र में नहीं है सरकारी सब्जी मंडी

शहर के लोगों के लिए सब्जी की खरीदारी करना रोजमर्रा के कार्यों में शामिल है, परंतु सब्जी मंडी की दयनीय हालत देख लोग मंडी से सब्जी लाने के नाम से ही कतराने लगते हैं. बारिश के मौसम में तो यह तकलीफ और बढ़ जाती है, क्योंकि कीचड़ व कचरे के बीच लगी सब्जी मंडी में जाकर लोग सब्जी खरीदते हैं.
लखीसराय : पिछले तीन जुलाई को लखीसराय जिला की 23वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. शहर की नगर पलिका नगर परिषद में बदल गयी, लेकिन शहर के लोगों के लिए गंदगी से मुक्त एक अदद सब्जी मंडी तो क्या वेंडिंग जोन तक की स्थापना नहीं की जा सकी है़ इसके अभाव में शहर के दो धन्ना सेठों की जमीन पर ही आज सब्जी मंडी फल-फूल रही है़ इसके अतिरिक्त फुटपाथी एवं खुदरा दुकानदारों का व्यापार भी अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर पसरा हुआ है़
शहर में इस तरह विद्यापीठ चौक के साथ-साथ मुख्य रूप से चार जगहों पर सब्जी मंडी का करोबार किया जा रहा है़ जिसमें हाजी सब्जी मंडी और रेलवे पार्क अवैध रूप से लगने वाली सब्जी मंडी की स्थिति काफी दयनीय है़ पूरी तरह कीचड़ व कचरों के बीच इन दोनों मंडियों में सब्जी की दुकानें सजती हैं और लोगों को मजबूरन कीचड़ के बीच सब्जी खरीदने को मजबूर होना पड़ता है़
हाजी सब्जी मंडी
सब्जियों के लिए मशहुर लखीसराय जिले के दियारा क्षेत्र में काफी मात्रा में सब्जी की खेती की जाती है़ पूर्व में स्टेशन के समीप किऊल नदी के किनारे-किनारे काफी थोक विक्रेताओं की आढ़त लगती थी़
रेलवे द्वारा हटाये जाने पर हाजी सब्जी मंडी पचना रोड में थोक सब्जी मंडी की आढ़त गुलजार हो रही है़ परंतु निजी जमीन पर होने की वजह से यहां कोई भी सरकारी सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है़ ऐसे में अंदर तो क्या मंडी के दरवाजे पर भी कीचड़ और कचड़ा का ढेर लगा हुआ है़ जिससे आम लोगों को सब्जी खरीदने के लिए मंडी के अंदर प्रवेश करने में लोगों मुश्किलों का सामना करना होता है़ अधिकांश दुकानदार अपने-अपने खर्चे पर पलानी डालकर सब्जी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. सावन माह के प्रारंभ होते ही बारिश होने से लोगों को सब्जी खरीदने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है़
स्टेशन के समीप रेलवे की जमीन पर सब्जी मंडी
लखीसराय रेलवे स्टेशन के दक्षिणी दिशा में रहे आनंद वाटिका को नयी रेलवे ब्रिज का कार्य शुरू होने पर मटियामेट कर दिया गया था़ उसी जगह पर इन दिनों शहर का सबसे बड़ी खुदरा सब्जी मंडी फल-फूल रही है. यहां भी नगर परिषद या रेलवे के द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बारिश के मौसम में यह मंडी पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है़ लेकिन लोग विवश होकर इसी मंडी में भी सब्जी की खरीदारी करते हैं . ऐसे में लोग नगर परिषद को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पाते हैं.
कहते हैं नप कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक बताते हैं कि जमीन के अभाव में सब्जी मंडी निर्माण की कोई योजना फिलहाल नहीं है. इसकी जगह फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की योजना नगर परिषद द्वारा लायी गयी है़ इसकी रूपरेखा तैयार करायी जा रही है़ शहर के विद्यापीठ चौक एवं किऊल नदी तट स्थित पथला घाट पर इसे बनाये जाने की योजना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें