27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी ने शादी से किया मना, तो प्रेमिका ने घर के बाहर डाला डेरा

चार वर्ष से कर रहा यौन शोषण, अब शादी से मुकर रहा प्रेमिका ने थाना में दिया आवेदन प्रेमी के घरवाले घर में ताला जड़ फरार सूर्यगढ़ा : चार वर्ष तक लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने पर युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर पिछले चार दिनों […]

चार वर्ष से कर रहा यौन शोषण, अब शादी से मुकर रहा

प्रेमिका ने थाना में दिया आवेदन
प्रेमी के घरवाले घर में ताला जड़ फरार
सूर्यगढ़ा : चार वर्ष तक लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने पर युवती अपने प्रेमी के घर के बाहर पिछले चार दिनों से डेरा डाले बैठी है. इधर, प्रेमी और उसके घरवाले घर में ताला जड़कर फरार हैं. मामला मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का है. मामले को लेकर युवती ने मेदनीचौकी थाना में आवेदन दिया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अमरपुर गांव के ब्रह्मदेव महतो का पुत्र रितुराज रंजन उर्फ अमित कुमार का समीप के भिड़हा गांव के युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. चार वर्ष से शादी का झांसा देकर कथित प्रेमी अपनी प्रेमिका का यौन शोषण करता रहा.
युवती ने स्थानीय थाना में दिये आवेदन में लिखा है कि उसका प्रेमी 20 मार्च 2014 को मुंगेर कोर्ट एवं चंडिका स्थान में उसके साथ शादी रचायी. तभी से उसके साथ युवक शारीरिक संबंध बना रहा है. जब युवती अपने प्रेमी पर उसे ससुराल ले जाने का दबाव बनाती तो वह टाल जाता. बाद में युवक एवं उसके घर वालों ने लड़की के दबाव में आकर दो-तीन वर्ष का समय मांगा. कथित प्रेमी रितुराज रंजन उर्फ अमित के घर वालों का कहना था कि पहले वे अपनी दो बेटियों की शादी रचा लेंगे तभी युवती को घर लायेंगे. आश्वासन के बाद युवती खामोश हो गयी. इस बीच रितुराज अपनी प्रेमिका को रिश्तेदारों के यहां ले जाने लगा और बतौर पति-पत्नी शारीरिक संबंध बनाता रहा. अक्सर अपने जीजा पप्पू कुमार के यहां ले जाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले छह माह से मामले को लेकर पंचायत द्वारा सुलह का प्रयास किया जा रहा था. जनवरी 2017 में लड़की ने प्राथमिकी कराने का प्रयास किया लेकिन बाद में बात टल गयी. प्रेमिका का कहना है कि रितुराज रंजन उर्फ अमित के घर वाले शादी के लिए बतौर दहेज 12 लाख रुपये मांग रहे हैं.
सात दिन पूर्व पांच जुलाई को जिला परिषद सरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत हुआ जिसमें रितुराज के घर वालों पर शादी की निश्चित तिथि बताने का दबाव बनाया गया. चार दिन से प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर डेरा डाल रखा है. वहीं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लड़की अपने कथित ससुराल अमरपुर में रितुराज के घर के बाहर डेरा जमाये है. लड़की का कहना है कि वह अपने ससुराल में रहेगी, उसकी शादी हो चुकी है, जबकि रितुराज एवं उसके घर वाले शादी से इनकार कर रहे हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक रितुराज, उसके पिता ब्रह्मदेव महतो एवं परिवार के लोग घर में ताला जड़कर फरार है. थानाध्यक्ष के मुताबिक सामाजिक तौर पर समझौता नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें