22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिखरती जा रही गुरु-शिष्य परंपरा

गुरु पूर्णिमा . संवर्द्धन कार्यक्रम में गुरु-शिष्य पर कराया गया ध्यान आकृष्ट नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित संवर्द्धन कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु-शिष्य संबंधों की विषद् व्याख्या की. लखीसराय : बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के तत्वावधान में रविवार को नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर […]

गुरु पूर्णिमा . संवर्द्धन कार्यक्रम में गुरु-शिष्य पर कराया गया ध्यान आकृष्ट

नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित संवर्द्धन कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु-शिष्य संबंधों की विषद् व्याख्या की.
लखीसराय : बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के तत्वावधान में रविवार को नाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिष्य विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ जिसकी अध्यक्षता संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने की़ वहीं मुख्य अतिथि के रूप में केआरके हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य कृष्णनंदन प्रसाद सिंह थे़ मौके पर सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि आज के वैश्वीकरण युग में गुरु-शिष्य परंपरा बिखरती जा रही है, परंतु वास्तविकता यह है कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व भी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को पुन: स्वीकार करने लगा है़ जिसका जीता जागता उदाहरण है योग शिक्षा़
श्री प्रसाद ने कहा कि देश में जो आज स्थिति उत्पन्न हो गयी है उसका एक मात्र विकल्प शैक्षणिक सुधार ही है, जो समाज को जागरूक कर संभव किया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर विद्यालय में आयोजित संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत दलित, महादलित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है और बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा पर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है़ मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य अपना जीवन तो जीता है लेकिन दूसरों जीवन को उठाने के लिए कार्य करे उसे गुरु कहते हैं. गुरु अपना जीवन समाज के लिए समर्पित करता है और देश का भविष्य तैयार करता है़ उन्होंने संस्था के सचिव के कार्यों की भी सराहना की़ संगोष्ठी व संवर्द्धन कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया़ मौके पर विद्यालय परिवार के ऋषिकेष कुमार, अभिनव कुमार, अमिताभ कुमार, सिकंदर, सुरेंद्र प्रसाद, प्रियंका कुमारी, अल्का कुमारी, कुंदन, सौरव सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें