उदासीनता. नप की सफाई व्यवस्था की खुली पोल पहली झमाझम बरसात में ही नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है़ शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे कचरा का उठाव नहीं होने से उससे फैल रही दुर्गंध से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है़ जिस जगह कचरे […]
उदासीनता. नप की सफाई व्यवस्था की खुली पोल
पहली झमाझम बरसात में ही नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है़ शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क किनारे कचरा का उठाव नहीं होने से उससे फैल रही दुर्गंध से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है़ जिस जगह कचरे का जमावड़ा रहता है वहां से लोगों को अपनी नाकों पर रूमाल रखकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है़
नाक पर रूमाल ढंक गुजरने के लिए विवश हैं लोग
डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की गयी है
सड़क किनारे ही कचरा फेंक देते हैं सफाईकर्मी
सड़क से कचरे की नियमित उठाव नहीं
होता है
लखीसराय : लगातार छह दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश से शहर की लगभग सभी सड़कें नारकीय बन गयी है. शहर के चितरंजन रोड में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के निकट, विषहरी स्थान के पास तो स्थिति और भी खराब है़ यहां सड़कों के किनारे डाला गया कूड़ा-कचरा बारिश की वजह से बीच सड़क तक आ पहुंचा है जिससे इस मार्ग से आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
यहीं स्थिति कमोबेश नया बाजार क्षेत्र स्थित कवैया रोड व पचना रोड स्थित सिन्हा पॉली क्लीनिक के पास एवं सब्जी मंडी के पास देखने को मिल रहा है़ आसपास के लोग के अनुसार वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह करने वाले सफाई कर्मी घरों से कूड़ा संग्रह कर उसे सड़क किनारे जमा कर देते हैं. प्रतिदिन उन कूड़े का उठाव नहीं किये जाने से सड़क किनारे का कूड़ा बढ़ते हुए बीच सड़क पर आ जाता है़ अब तो बारिश होने पर कूड़े से दुर्गंध फैल रहा है.