परेशानी. तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर व गांवों की सूरत बिगड़ी
Advertisement
जलजमाव से बजबजाया शहर
परेशानी. तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर व गांवों की सूरत बिगड़ी जिले के विभिन्न भागों में मानसून की बारिश होने से किसान तो खुश हुए, लेकिन शहर में कई सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि लोगों को उमस भरी गरमी से राहत जरूर मिली. वहीं शहर के […]
जिले के विभिन्न भागों में मानसून की बारिश होने से किसान तो खुश हुए, लेकिन शहर में कई सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि लोगों को उमस भरी
गरमी से राहत जरूर मिली. वहीं शहर के शहीद द्वार के समीप किऊल रेलवे पुल के नीचे पानी भर जाने व अन्य भागों के लिंक पथों पर जलजमाव से आने जाने
वाले लोगों को परेशानी बढ़ गयी है.
लखीसराय : जुलाई महीने के पहले सप्ताह में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गरमी से राहत तो मिल गयी है, लेकिन शहर के कई नाले के जाम रहने से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. मोहल्ले के कई ऐसी गलियां हैं जहां की सड़कें कच्ची हैं. गली की सड़कों की हालत कीचड़ से इतनी खराब हो गयी है कि लोगों को दो पहिया वाहन तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. दरअसल मोहल्ले में बने नाले कूड़ा-कचरा से जाम हो चुका है और नियमित रूप से उसकी सफाई भी नहीं होती है. वहीं वहीं शहर के शहीद द्वार के समीप किऊल रेलवे पुल के नीचे घुटने तक पानी भर जाने आवगमन में राहगीरों को भारी परेशािनयों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement