30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-पिकअप वैन की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर

नवगछिया/लखीसराय : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 भवानीपुर चौक के पास सोमवार की सुबह सात बजे ट्रक व पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप वैन के चालक और सह चालक की मौत हो गयी. वहीं पिकअप पर ही सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में पिकअप वैन के चालक लखीसराय जिले […]

नवगछिया/लखीसराय : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 भवानीपुर चौक के पास सोमवार की सुबह सात बजे ट्रक व पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप वैन के चालक और सह चालक की मौत हो गयी. वहीं पिकअप पर ही सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में पिकअप वैन के चालक लखीसराय जिले के दामोदरपुर के चंदू पासवान का पुत्र अशोक पासवान और लखीसराय के अर्जुन यादव का पुत्र अशोक यादव शामिल है. पिकअप पर सवार लखीसराय के राम दास का पुत्र प्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रकाश को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भेजा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भवानीपुर चौक के पास प्याज लदा एक ट्रक खड़ा था. नवगछिया की ओर से रंगरा की ओर काफी तेज गति से जा रही पिकअप वैन ने खड़े ट्रक को जोरदार धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद तीनों जीवित अवस्था में थे, लेकिन घटना के 10 मिनट बाद चालक और सह चालक दोनों की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल लखीसराय का प्रकाश जीवित था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल प्रकाश को वाहन से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. काफी मशक्कत कर वाहन से चालक और सह चालक के शवों को बाहर निकाला गया.
रंगरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अस्पताल से ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजन शाम में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गये थे. रंगरा पुलिस ने आवश्यक खानापूरी के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजन गहरे सदमे में थे. देर शाम परिजन शव को लेकर लखीसराय रवाना हो चुके थे. रंगरा ऑफिस थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. रंगरा के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें