बहियार से बरामद हुआ शव, तेजाब डाल कर की पहचान छिपाने की कोशिश
Advertisement
लखीसराय : दो दिनों से लापता युवक की हत्या
बहियार से बरामद हुआ शव, तेजाब डाल कर की पहचान छिपाने की कोशिश टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक की घटना परिजनों ने विद्यापीठ चौक को किया जाम लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव स्थित बहियार में गुरुवार की सुबह पुलिस ने 20 जून से लापता 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया़ अपराधियों […]
टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक की घटना
परिजनों ने विद्यापीठ चौक को किया जाम
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव स्थित बहियार में गुरुवार की सुबह पुलिस ने 20 जून से लापता 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया़ अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव की पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डाल कर जलाने की कोशिश की थी़ इधर, शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. शव की पहचान सलौनाचक निवासी कृष्णनंदन मंडल के 45 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर मंडल के रूप में की गयी. वहीं शव
पहचान होते ही परिजनों व ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एनएच-80 स्थित विद्यापीठ चौक पर शव को रख कर सड़क को लगभग आधा घंटा तक जाम कर दिया. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही सदर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल विद्यापीठ चौक पहुंच परिजनों को न्याय दिलाने तथा समुचित सहायता दिलाने का भरोसा दिलाते हुए जाम हटवाया. वहीं विद्यापीठ चौक से जाम को हटाते हुए जब परिजन टाउन थाना पहुंच रहे थे,
तो रास्ते में कुछ लोगों के कहने पर पुन: टाउन थाना के पास बीच सड़क पर बैठ कर शहर के मुख्य रास्ते को जाम करने की कोशिश की. लेकिन वहां भी प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए परिजनों को सड़क पर से हटाया और थाने ले गयी. जहां बीडीओ श्री मधुप ने मृतक की पत्नी रिंतू देवी को सामाजिक सुरक्षा सहायता के तहत 20 हजार रुपये नकद प्रदान किया तथा टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया़ जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी़
मामले में पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
मृतक के पिता के द्वारा बुधवार को टाउन थाना में बेटे के लापता होने एवं पड़ोसियों के ऊपर उसे गायब करने को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सलौनाचक गांव के मोहन मंडल को हिरासत में ले लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement