19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का खुलासा

सफलता. पुलिस ने हलसी से दो बाइक चोरों को किया था गिरफ्तार लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र कोनाय पुल पर गेरुआ पुरसंडा निवासी नरेश कुमार से विगत 31 मई को बाइक की छिनतई के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की बुधवार को हुई गिरफ्तारी के बाद एक बड़े […]

सफलता. पुलिस ने हलसी से दो बाइक चोरों को किया था गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र कोनाय पुल पर गेरुआ पुरसंडा निवासी नरेश कुमार से विगत 31 मई को बाइक की छिनतई के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की बुधवार को हुई गिरफ्तारी के बाद एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ़ इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को हलसी पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर शिवसोना तिनमुहानी नहर के पास से लूटी गयी होंडा साइन बाइक एवं एक-एक पिस्टल के व 3-3 जिंदा कारतूस के साथ दोनों चोर राजेश पासवान एवं संजीत यादव को गिरफ्तार किया गया था़
एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की हलसी थाना क्षेत्र समेत समीप के जमुई जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों वाहन लुटेरा गंगा सिंह गिरोह की सक्रियता बढ़ी हुई है़ इस गिरोह द्वारा लगातार हथियार के बल पर बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था़ लुटेरों ने बाइक लूट के साथ ही बाइक सवार से मोबाइल सहित अन्य समान भी लूट लेते थे़ एसपी ने बताया कि लूटे गये मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर हलसी व सिकंदरा में कुल चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. एसपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल जमुई जिले के जमुई थाना क्षेत्र के काकन ग्रामवासी स्व उमेश सिंह के पुत्र मनीषा सिंह उर्फ गंगा सिंह एवं सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह ग्राम के सिकंदर साव उर्फ सिकवा को चोरी की बाइक के साथ अप्रैल महीने में ही गिरफ्तार किया गया था़ उन दोनों के विरुद्ध भी हलसी थाना में हथियार के बल पर बाइक छिनतई का मामला दर्ज था़ पुन: बुधवार 14 जून की दोपहर इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्य जमुई थाना व जिला के पोहे गांव निवासी सहदेव पासवान के पुत्र राजेश पासवान तथा धनबह गांव के जवाहर यादव के पुत्र संजीत यादव को हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया़ उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सक्रिय सदस्य जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह निवासी सुखदेव महतो के पुत्र मंजेश महतो की तलाश जारी है़ उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ बाइक चोर गिरोह के उद्भेन में अहम भूमिका निभाने वाले हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद की सराहना करते हुए एसपी ने उन्हें पुरस्कृत किये जाने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें