21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों के समक्ष पीएम आवास योजना बनी चुनौती

पिछले वित्तीय वर्ष की योजना का कार्य हुआ प्रारंभ लखीसराय : जिले के सभी सात प्रखंडों में इंदिरा आवास योजना के लक्ष्य को पूरा कर पाना अधिकारियों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कुछ प्रखंड के पंचायतों के इक्के-दुक्के गांव में इस योजना […]

पिछले वित्तीय वर्ष की योजना का कार्य हुआ प्रारंभ
लखीसराय : जिले के सभी सात प्रखंडों में इंदिरा आवास योजना के लक्ष्य को पूरा कर पाना अधिकारियों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कुछ प्रखंड के पंचायतों के इक्के-दुक्के गांव में इस योजना का कार्य शुरू किया गया है.
क्या है लक्ष्य : जिले के सभी प्रखंड में पिछले वित्तीय वर्ष के लिए इस वर्ष 4 हजार 581 आवास बनाना है. इसके लिए लगभग सभी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास सहायक द्वारा जांच पूरी कर ली गयी है. लाभुकों से कागजात उपलब्ध करा कर सहमति पत्र लिया जा रहा है. सहमति पत्र भर चुके लाभुक के खाते में 50 हजार रुपये भेज कर कार्य शुरू करा दिया गया है.
कैसे होगा योजना का लक्ष्य पूरा
पिछले वित्तीय वर्ष के लिए सितंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच वर्तमान वित्तीय वर्ष का अगर लक्ष्य दिया जायेगा तो लाभुकों को चिह्नित कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
लाभुक कैसे करें आवास कार्य पूर्ण : लाभुकों को प्रखंड द्वारा कुल एक लाख 20 हजार के अलावा मनरेगा द्वारा शौचालय एवं 90 दिन की मजदूरी दी जाती है. लेकिन ऊंची कीमत दर पर बालू ईंट मिलने के कारण आवास पूरा नहीं होता है. इसके लिए लाभुक बैंक से एक लाख रुपया तक ऋण ले सकता है. उप विकास आयुक्त ऋण के लिए पहल करेंगे एवं आवास योजना के लिए ऋण गारंटर संबंधित प्रखंड के बीडीओ होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें