किशनगंज.नगर परिषद के द्वारा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शहर में जल्द ही वन वे ट्रैफिक सिस्टम की कवायद शुरु हो जायेगी. नगर परिषद किशनगंज के द्वारा इसके लिए प्रमुख इंट्री और निकासी प्वाइंट पर बैरिकेड लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में पश्चिमपाली से शहर में प्रवेश और शहर से चूड़ीपट्टी होकर निकासी के लिए रोड मैप तैयार किया गया है. पश्चिमपाली चौक से एक दिशा से छोटे- बड़े सभी वाहन प्रवेश करेंगे तो दूसरी तरफ से पश्चिमपाली चौक पहुंचेंगे. दरअसल शहर में जाम की समस्या आम हो चुकी है. मुख्य सड़कों पर दिन और शाम में व्यस्तम समय में जाम लगाना आम चुका है. वहीं शहर में चारों तरफ यत्र तत्र खड़े वाहन जाम की समस्या को और विकराल बना दिया है. नगर परिषद पार्किंग के लिए भी चूड़ीपट्टी में पार्किंग की व्यवस्था कर रही है. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि नगर परिषद शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने के साथ साथ बुनयादी समस्याओं के निराकरण पर भी ध्यान दे रही है. उन्होंने बताया कि वनवे के लिए पूरा खाका तैयार किया गया है और इसे सख्ती से लागू कराया जाएगा. इसके लागू होने से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है