किशनगंज. उत्पाद विभाग टीम के द्वारा जिले में लगातार शराब तस्कर एवं शराब पीने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वही इस दौरान मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुसहर टोला में उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक मनोरंजन मेहता के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी कर 5800 लीटर जावा को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. साथ ही इस प्रकार के शराब का निर्माण कर कारोबार करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा इस प्रकार का कार्य ना करें अन्यथा दोबारा पकड़े गए तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उत्पाद विभाग ने 14 शराबियों को किया गिरफ्तार
किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रविवार की शाम शराब पीने व शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गई. अभियान में शराब पीने के आरोप में बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान कुल 14 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी बंगाल की ओर से शराब पीकर आ रहे थे. इसके अलावे गलगलिया चेक पोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट, देवी चौक व अन्य स्थानों में अभियान चलाया गया.35 लीटर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज.सदर थाना की पुलिस ने महीनगांव महताब तालाब से 35 लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी दिलीप टुड्डू महताब तालाब का रहने वाला है. दरअसल पुलिस को अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रावाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपित दिलीप टूद्दु पूर्व के केस का वारंटी भी है. पकड़े गए आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है