किशनगंज. मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 का सोमवार कोशुभारंभ किया गया. इसके अंतर्गत 13 मई 2024 से 19 मई 2024 तक पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 13 मई 2024 को प्रातः 0730 बजे से 0840 बजे तक 72वीं वाहिनी बीएसएफ के द्वारा नगर ब्रिज से सीमा चौकी परियाल तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया.
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीणों विशेषकर युवाओं को पर्यावरण, वन एवं जलवायु के संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें प्रेरित करना है कि वे गांव में रहने वाली माताओं, बहनों एवं बुजुर्गों को भी इस संबंध में जागरूक करें, ताकि ग्रामीण हर स्तर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास कर सकें तथा भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.
इस साइकिल रैली का उद्घाटन 72वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने किया। इस रैली में श्री गोविंद सिंह राठौड़, उप कमांडेंट, शमशेर सिंह, उप कमांडेंट, करुणेश त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट, दिवाकर मिश्रा, सहायक कमांडेंट, 17 अधीनस्थ अधिकारी, 65 अन्य कार्मिक तथा आमिर हमजा, अब्दुल जलील, ग्राम पंचायत बसतपुर एवं मालदाखंड के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा लगभग 60 ग्रामीणों ने साइकिल रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया. ग्रामीणों ने वाहिनी के द्वारा आयोजित इस जागरूकता अभियान के लिए वाहिनी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण में अपना सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है