किशनगंज : पिछले एक साल से किशनगंज अंचल कार्यालय में सहायक लिपिक की कमी से जूझ रहा है़ सहायक लिपिक की कमी से कई प्रकार के लोकहित से जुड़े कार्यों का निपटारा करने से वर्तमान अंचल कर्मियों के पसीने छूट रहे है़ं कार्य करने में देरी से आम जनता व स्कूली छात्र-छात्राओं को एक कार्य के लिए कई बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है़ं
अंचल सूत्र बताते हैं कि करीब डेढ़ वर्ष से महज दो क्लर्क से अंचल कार्यालय व अंचल नाजिर का कार्य हो रहा है़ जबकि आरटीपीएस काउंटर से जुड़े एक दर्जन से अधिक कार्यों के लिए समय निर्धारित है़ ऐसे में कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कार्य में देरी होती है़ आये दिन अंचल में आम लोगों को कोई न कोई कार्य करता रहता है़ अंचल कार्यालय में कार्यों के निपटारा में सहायक लिपिक का अहम योगदान रहता है़ आम लोगों को जाति, निवासी, मोटेशन आदि कार्यों के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है़
लोगों का कहना है कि आरटीपीएस पर्ची में दिये गये समय के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है़ अंचल अधिकारी रमण कुमार सिंह ने बताया कि अंचल में 2 क्लर्क वर्तमान में कार्यरत है़ कार्यालय में सहायक लिपिक की कमी जरूर है लेकिन आरटीपीएस एवं अन्य कार्यालय संबंधी कार्यों का निपटारा समय पर किया जा रहा है़ बताते चले कि दो दिन पूर्व छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्रों ने आक्रोश जताया था उसके बाद प्रमाण पत्र मिल सका था.