भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Advertisement
केंद्र की उपलब्धि से लोगों को करायें अवगत : शाहनवाज
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात किशनगंज : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शनिवार को पूर्णिया जाने के क्रम में किशनगंज में रूक कर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की़ इस दौरान सौदागर पट्टी स्थित अनवार युसूफ के आवास पहुंचे जहां अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर तलहा युसूफ […]
किशनगंज : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शनिवार को पूर्णिया जाने के क्रम में किशनगंज में रूक कर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की़ इस दौरान सौदागर पट्टी स्थित अनवार युसूफ के आवास पहुंचे जहां अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर तलहा युसूफ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया़ श्री हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आगामी 26 मई को भाजपा सरकार के तीन साल पूरे हो जायेगी़ जिस संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित करेगी़
इस कार्यक्रम के दौरान हर बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा महासंपर्क अभियान चलाया जायेगा, जिसमें पार्टी अपने उपलब्धियों को लेकर जनता के समक्ष जायेगी तथा उन्हें बतायेगी़ भाजपा का सौभाग्य है कि विपक्षी पार्टी ने भी आज तक किसी तरह के घोटाले का आरोप नहीं लगाया और सरकार पूरी मेहनत से कार्य कर रही है़
जीएसटी देश में गेच चेंजर का काम करेगी जो भाजपा सरकार ने लागू किया़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इस देश के अंदर राजनीति सोच को बदला है़ देश को हर स्कूेल पर बदलने का काम भाजपा ने किया है, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद, अनवार युसूफ, हरि अग्रवाल, सुबोध महेश्वरी, सुभाष साहा सहित दर्जनों भाजपाई कार्यकर्ता मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement