दर्जनों घरों के छप्पर उड़े
Advertisement
आंधी में घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत
दर्जनों घरों के छप्पर उड़े भरगामा : सोमवार की संध्या आयी तेज आंधी व बारिश के साथ हुए ओलावृष्टि की वजह से प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के कई कच्चे घरों के छप्पर व टीन उड़ गये. आंधी के दौरान वीरनगर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी चंदेश्वरी साह की मौत बनमनखी मवेशी हाट […]
भरगामा : सोमवार की संध्या आयी तेज आंधी व बारिश के साथ हुए ओलावृष्टि की वजह से प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के कई कच्चे घरों के छप्पर व टीन उड़ गये. आंधी के दौरान वीरनगर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी चंदेश्वरी साह की मौत बनमनखी मवेशी हाट के निकट हो गयी. बताया जाता है कि श्री साह मवेशी व्यापारी था जो सोमवार को बनमनखी साप्ताहिक मवेशी हाट मवेशी खरीद-बिक्री करने गया था. वहीं धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या चार के अब्दुल कयूम की 15 वर्षीय पुत्री बीवी छेदनी का पैर टीन से कट गया. तेज हवा के कारण सैकड़ों एकड़ में लगे मक्का व सूर्यमुखी की फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है.
हवा इतनी तेज व अचानक आयी कि लोग समझ नहीं पाये कि क्या हो रहा है. कई स्थानों पर जगह-जगह बिजली की तारों पर पेड़ गिर जाने के कारण सोमवार की संध्या से बिजली की आपूर्ति 15 घंटों तक बाधित रही. आंधी के दौरान करीब 100 लोगों का घर का छप्पर उड़ गया. जमुआन गांव स्थित स्टेट हाइवे सड़क किनारे बसे बेचन मंडल के घर पर बड़ा पेड़ गिर जाने से चलते उसका सभी घर गिर गया. आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान आदिरामपुर, पैकपार, हरिपुर कला, वीरनगर पूरब, धनेश्वरी, मानुलहपट्टी, नया भरगामा पंचायत में होने की सूचना मिली है. इधर सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने का निर्देश हल्का कर्मचारी को दिया गया है.
साथ ही जिनका घर उजड़ गया है उन्हें प्लास्टिक सीट दिया जा रहा है. जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के चिल्हनिया पंचायत में सोमवार की रात अचानक आयी आंधी से करीब चार दर्जन लोगों के घर उड़ गये. इस दौरान दो लोग घायल हो गये. घायलों में सापा गांव के सुरेश मंडल उनकी पत्नी शामिल हैं. आंधी के कारण सांपा गांव स्थित मदरसा सज्जादुल उलूम का छत व टीन उड़ गया. फैसलों को भारी नुकसान की खबर है. आंधी के दौरान लोगों में काफी दहशत था. इसके अलावा शादीपुर, बंगलाकोल आदि गांव में भी नुकसान हुआ है.
पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार की देर संध्या को प्रखंड क्षेत्रों में आयी अचानक तेज आंधी के कारण खेतों में लगे मक्का, आम, लीची सहित अन्य फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. आंधी से प्रखंड के विभिन्न गांवों में सैकड़ों घरों के गिरने की सूचना है. आंधी से ज्यादा नुकसान प्रखंड के कनखुदिया, पिपरा बिजवार, धर्मगंज, बरदबट्टा, मजलिसपुर, बरहकुंबा, नकटाखुर्द, सोहंदर आदि पंचायतों के गावों में बने दर्जनों टीन के छप्पर उड़ गये. वहीं किसानों के मक्का, आम सहित अन्य फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement