पुलिस, प्रेस, एडवोकेट, मुखिया, सरपंच, प्रतिनिधि नेम प्लेट वाले िनजी वाहनों पर दंड लगाने का दिया निर्देश
Advertisement
वाहनों पर स्टीकर व लोगो रहने पर देना होगा जुर्माना : एसपी
पुलिस, प्रेस, एडवोकेट, मुखिया, सरपंच, प्रतिनिधि नेम प्लेट वाले िनजी वाहनों पर दंड लगाने का दिया निर्देश किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे़ बैठक के दौरान राजीव मिश्रा ने बताया कि बैठक के दौरान […]
किशनगंज : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में क्राइम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे़ बैठक के दौरान राजीव मिश्रा ने बताया कि बैठक के दौरान पुराने कांडों की समीक्षा की गयी तथा पिछली बैठक की तुलना में इस बार थाना द्वारा कांडों का बेहतर निष्पादन किया गया़ कुर्की-जब्ती जैसे मामलों का जल्द निष्पादन करने तथा वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया़ अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए दिवा एवं रात्रि गश्ती में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चला कर निजी वाहनों पर लिखे पुलिस, प्रेस, एडवोकेट,
मुखिया, सरपंच, प्रतिनिधि सहित नेम प्लेट वाले निजी वाहनों को चिह्नित कर उनसे दंड शुल्क वसूलने का निर्देश दिया़ जिला में पत्रकार व पुलिस के वाहन पर अब कोई लोगो नहीं लगाने का निर्देश गृह मंत्रालय द्वारा पारित किया गया है, जिससे पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया़ पुलिस एवं पत्रकार को अब पहचान पत्र साथ रखना होगा़ निजी वाहनों में लिखे पुराने लोगो व स्टीकर को उतारने के निर्देश दिया गया़ श्री मिश्रा ने कहा कि अपराध को नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई दिशा निर्देश दिये गये़ इस बैठक में एसडीपीओ कामिनी बाला, एएसपी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, इंस्पेक्टर महफूज आलम व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement