किशनगंज : दो सप्ताह पहले भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों और तस्करों के आने जाने के लिए बनाये गये 80 मीटर सुरंग के मामले में बीएसएफ और बंगाल के चोपरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीमा के आसपास के 6 लोगों को चिह्नित किया है, जिसमें चोपरा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
इस आशय की जानकारी उप समादेष्टा पीके रंजन ने दी. वे सोमवार को स्थानीय खगड़ा बीएसएफ मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि सुरंग पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बीओपी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर खोदा गया था, ताकि घुसपैठी इस सुरंग के सहारे भारत में प्रवेश कर सके. लेकिन इसकी सूचना बीएसएफ को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरंग को लगभग आधे से ज्यादा भर दिया गया. उन्होंने बताया कि घुसैठी सुरंग के सहारे भारत में प्रवेश के साथ साथ फेंसीडील कफ सीरप और कई सामानों की तस्करी के लिए सुरंग खोदा था.