Advertisement
मानसिक रूप से परेशानी अधेड़ ने की आत्महत्या
कुर्लीकोट : प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किमी की दूरी पर स्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत सखुवाडाली पंचायत में देर रात्रि करीब 45 वर्षीय उमेश सिंह, सकराकाटा ग्राम के पंचायत सखुआडाली के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह पत्नी के जगने पर घर में पति को न देख खोजने निकली तो करीब 300 मीटर के […]
कुर्लीकोट : प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किमी की दूरी पर स्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत सखुवाडाली पंचायत में देर रात्रि करीब 45 वर्षीय उमेश सिंह, सकराकाटा ग्राम के पंचायत सखुआडाली के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह पत्नी के जगने पर घर में पति को न देख खोजने निकली तो करीब 300 मीटर के समीप जियल के पेड़ से अपने पति को लटकते देखी.
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते जुट गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर फ़ौरन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी पूरे दल-बल के साथ मृतक के घर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक की पत्नी थेपी देवी के फर्द बयान के आधार पर फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला दर्ज किया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर किशनगंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुखिया सखुवाडाली प्रतिनिधि मोहन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कई दिनों से मानसिक तनाव में रहा करता था और अजीब-अजीब तरह से बातें और व्यवहार करता था. उधर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगता है. जांच की जा रही है. अनुसंधान के बाद ही घटना की वास्तविकता सामने आ पायेगी. घटनास्थल पर मृतक के परिजन के साथ सखुवाडाली मुखिया प्रतिनिधि मोहन सिंह, सरपंचकुशेश्वर सिंह, डीलर नरेश सिंह, वार्ड मेंबर सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement