28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कुचला हुआ था युवक का सिर

अपराध. सर्विस रोड पर मिला युवक शव एसएसबी कैंप के पास ओवरब्रिज के बगल से जाने वाली सर्विस रोड पर पानबाग किशनगंज निवासी मकूसद आलम के 40 वर्षीय पुत्र अब्बास आलम उर्फ रिंकू का शव संदिग्ध हालत में पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. किशनगंज : स्थानीय फरिंगोला समीप एसएसबी कैंप के पास […]

अपराध. सर्विस रोड पर मिला युवक शव

एसएसबी कैंप के पास ओवरब्रिज के बगल से जाने वाली सर्विस रोड पर पानबाग किशनगंज निवासी मकूसद आलम के 40 वर्षीय पुत्र अब्बास आलम उर्फ रिंकू का शव संदिग्ध हालत में पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.
किशनगंज : स्थानीय फरिंगोला समीप एसएसबी कैंप के पास ओवरब्रिज के बगल से जाने वाली सर्विस रोड पर पानबाग किशनगंज निवासी मकूसद आलम के 40 वर्षीय पुत्र अब्बास आलम उर्फ रिंकू का शव संदिग्ध हालत में पाया गया़ रात्रि करीब 8 बजे सर्विस रोड से गुजर रहे लोगों द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गयी कि एक घायल व्यक्ति ओवर ब्रिज के पास वाले सड़क पर बेहोश पड़ा हुआ है़ वहीं मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि शव के सिर का बांया भाग बुरी तरह कुचला हुआ है एवं सड़क पर काफी खून फैला हुआ था़
स्थानीय पुलिस ने अविलंब घायल व्यक्ति को जीवित सोच कर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांचोपरांत अब्बास आलम को मृत पाया़ पुलिस ने मृत के परिजनों का पता कर उन्हें सूचना दी़ जानकारी मिलने के बाद पानीबाग के स्थानीय निवासी भी सदर अस्पताल में पहुंचे़ मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. वहीं एसडीपीआसे कामिनी वाला ने बताया कि घटना की प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है़ अब्बास आलम ई रिक्शा चालक था़ वहीं अब्बास के पड़ोस स्थित लोगों ने बताया कि शाम में वह अपना ई रिक्शा लेकर निकला था़ वहीं पुलिस ने बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में ही करवाया़ श्रीमती वाला ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद कई अनसुलझी गुत्थी को पुलिस को हल करने में सफलता मिलेगी. वहीं हत्या के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें